ABOUT BOOK
मित्रों,आपके पास एक Inbuilt चमत्कारिक Power Naturally होती ही है और वो है हमारी सांस,यह सांस हमारा वर्तमान,भुतकाल,भविष्यकाल कि सुचना देती है। इस सांस को हर समय ध्यान देकर और पुरा समर्पित होकर सभी दैनंदिन कार्य प्रारंभ करनेसे हमें सफलता मिलती ही हैं। हमारे नाक के दो नथुने है। बाये नथुनेसे आनेवाले सांस को इड़ानाडी कहते हैं। वो थंडी रहती है और दाये नथुनेसे आनेवाले सांस को सुर्यनाडी कहते हैं। वो गर्म रहती है और जब दोनों भी एकसमान चलती है उसे शुषुम्ना नाडी कहते हैं। आप इस तीन नाडीयोंको जानकर और समझकर आप Practically, Health, Mental, Spiritual, Educational, Wealth, Relationship, Success, Intuition Power को बढ़ा सकते हैं और इसे बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया है। आप इसे Life मे अपनानेके लिये एक manual की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जगन्नाथ सर ने सहज सुलभ हींदि भाषा में सांसोंका महाविज्ञान स्वरविज्ञान बताया है।
आप इस स्वरविज्ञान के नियम से हर दिन,हर समय,हर कार्य को सफल बना सकते हैं। वो सारी कला इस पुस्तक रुपी Manual मे है।
FAQ
कीताब का शीर्षक क्या है?
सांसोंका महाविज्ञान स्वरविज्ञान
(जीवन की हर इच्छा पूरी करे सांसोंके द्वारा)
किताब के लेखक कौन है?
लेखक: जगन्नाथ सातार्डेकर
लेखक का इस विषय पर कीतने साल का अभ्यास है?
लेखक इसे पंदरह साल से इसके सारे नियम अपना रहे हैं और वो जीवन में सफल है।
किताब कीस विषय पर है?
यह पुस्तक अपनी आनेवाली और जानेवाली सांसें पहचान कर हर कार्य को सफल करने के विषय पर है।
किताब कीतने पेज की है?
यह पुस्तक 284 पेज की है।
किताब कहा से खरीद सकते हे?
यह पुस्तक Amazon पर Sason ka Mahavigyan Swarvigyan Google पर Type करते ही Amazon से ले सकते हैं।
क्या आप इस विषय पर Pre Recorded/ online/offline कोर्स देते हैं क्या?
जी हां Pre Recorded Program और Online Program देते हैं।
स्वरविज्ञान का Online Program कीतने दिन का है?
स्वरविज्ञान का Online Program 5 दिन का है।
स्वरविज्ञान प्रोग्राम में तत्वोंका ज्ञान पुरा देते हैं क्या?
जी हां आपको पुरा ज्ञान मिलेगा। और आप तुरंत अपने तत्व पकड़ सकते हैं और तत्व बदल सकते हैं।
Pre Recorded और Online Program की फीस क्या है?
Pre Recorded Swarvigyan Program की फीस ₹4500/-है और Online Program की फीस ₹7000/- है।
( Pre Recorded Program लेनेवाला विद्यार्थी बादमें अगर online program Join करते समय सिर्फ ₹2500/- pay करके पांच दिन का Online Program Join कर सकता है
स्वरविज्ञान का Online Course Join करने पर आप extra Study Material क्या देते है?
Online Course करनेवाले विद्यार्थि को पांच दिन की Recording दि जाती है और ₹599/-का फोबिया ब्लास्टर मेडीटेशन गिफ्ट दिया जायेगा।
स्वरविज्ञान का online Course करनेके बाद सपोर्ट दिया जाता है क्या?
जी हां आजीवन के लिये सपोर्ट दिया जाता है।
कीस तरह का Support देते हैं?
आपको मेरे स्वर विद्यार्थियों के बड़े गृप में Add कीया जाता है। वहां आपको साल के 24 स्वरोदयी Programming और तिथी की Programming मिल जाती है।
क्या आपके विद्यार्थियोंके लिए follow up Session होते है क्या?
जी हां हर महीने में एक बार होता है।
स्वरविज्ञान के अलावा आप Online क्या क्या सिखाते हैं?
स्वरविज्ञान के अलावा Goal Setting, स्वरविज्ञान गुढी पाडवा Programming, स्वरविज्ञान के नियम अपनाकर वास्तुपरीक्षण करने की कला,Art of Successful Modern Parenting,Mid brain Activation यह program होते हैं।
अगर हम प्रोग्राम को बुलायेंगे तो आप हमारे यहां पर आकर प्रोग्राम दे सकते हैं क्या?
जी हां प्रोग्राम दे सकता हु। मगर सारा Manage आपको करना है।
© Jagannath satardekar | All Rights Reserved.